Most Runs In Test Cricket 2021: इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल टेस्ट क्रिकेट का बोलबाला रहा. इसी साल पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया. इसके अलावा भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीन पर टेस्ट सीरीज जीती और फिर अपने घर पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ सीरीज जीती. अब इस साल के अंत में सिर्फ कुछ दिनों का ही समय बाकी रह गया है. भारत-दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड इस साल के आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. इससे पहले आइये जानते हैं कि इस साल किन बल्लेबाज़ों ने टेस्ट क्रिकेट में मचाया सबसे ज्यादा धमाल.


1- जो रूट


इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए. 2021 में 14 टेस्ट में रूट के बल्ले से 62.69  की औसत से 1630 रन निकले.  इस दौरान रूट ने छह शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए. इस साल रूट के ही बल्ले से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक निकले. 2021 में रूट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 228 रन रहा.


2- रोहित शर्मा


भारतीय टीम के स्टार ओपनर भले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन क्रिकेट के इस सबसे पुराने फॉर्मेट में इस साल उनके बल्ले से ढेरों रन निकले. रोहित ने 2021 में 11 टेस्ट में 47.68 की औसत से 906 रन बनाए. इस दौरान हिटमैन ने दो शतक और चार अर्धशतक जड़े. 


3- दिमुथ करुणारत्ने


श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के लिए ये साल किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा. हालांकि, पिछले साल भी करुणारत्ने ने काफी रन बनाए थे. दिमुथ करुणारत्ने के बल्ले से इस साल सिर्फ सात टेस्ट में 902 रन निकले. 2021 में करुणारत्ने ने 69.38 की शानदार औसत से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार शतक और तीन अर्धशतक जड़े. इस साल करुणारत्ने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 244 रन रहा. 


4- ऋषभ पंत 


भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने भी इस साल टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने इस साल 11 टेस्ट में 706 रन बनाए. 2021 में पंत के बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले. 2021 में पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहे. 


5- आबिद अली


इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के आबिद अली हैं. आबिद अली ने 2021 में 9 टेस्ट में 49.64 की औसत से 695 रन बनाए. इस साल आबिद के बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले. 2021 में आदिब का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 215* रन रहा.