पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट चल रहा है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग थोड़ी खराब रही और यहां शतकीय पारी खेलने वाले यासीर शाह को कई मौके मिले. इन्हीं मौकों का शाह ने फायदा उठाया और अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया. यासिर अब पाकिस्तान की तरफ से ये कारनामा कने वाले सबसे पुराने खिलाड़ी बन गए हैं.





ऑस्ट्रेलिया ने पहले इनिंग्स में 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन बना लिए थे जहां वॉर्नर ने तीहरा शतक जड़ा था. इसके बाद पाकिस्तान ने पहले इनिंग्स की बल्लेबाजी करनी शुरू की और पूरी टीम 302 रनों पर ही पवेलियन लौट गई. अंत में ऑस्ट्रेलिया ने फॉलोऑन दिया और टीम ने फिर से बल्लेबाजी करना शुरू किया.

बता दें कि यासिर ने 3 इनिंग्स में 181 रन बना दिए हैं और बाबर आजम के बाद पाकिस्तान की तरफ से इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. शाह ने अजहीर अली, असद शफीक, इफतिकार अहमद, रिजवान को भी पीछे छोड़ दिया है. पहले इनिंग्स में यासिर 113 रनों पर पवेलियन लौट गए.