IND vs ENG Stats & Records: भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया. पहला टेस्ट हारने के बावजूद टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज जीती. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने बखूबी अपने काम को अंजाम दिया. यशस्वी जायसवाल ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर पिटाई की, तो इंग्लैंड के बल्लेबाज रवि अश्विन के सामने बेबस और लाचार नजर आए. इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में यशस्वी जायसवाल टॉप पर रहे. यशस्वी जायसवाल ने 5 टेस्ट मैचों की 9 इनिंग में 89 की एवरेज से 712 रन बना डाले.


यशस्वी जायसवाल के तूफान में उड़ गए अंग्रेज!


इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने 2 डबल सेंचुरी बनाई. यशस्वी जायसवाल के बाद शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 452 रन बनाए. वहीं, इस टेस्ट सीरीज में अंग्रेज बल्लेबाजों के लिए टीम इंडिया के स्पिनर बड़ी मुसीबत बने रहे. खासकर, रवि अश्विन ने अंग्रेज बल्लेबाजों के बैजबॉल पर प्लान पर पानी फेर दिया. इसके अलावा रवि अश्विन को कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा का अच्छा साथ मिला. इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में रवि अश्विन टॉप पर रहे.


अंग्रेजों के लिए आफत बने रवि अश्विन


इस टेस्ट सीरीज में रवि अश्विन ने 24.81 की एवरेज से 26 अंग्रेज बल्लेबाजों को आउट किया. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो इसके बाद जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा ने 19-19 विकेट लिए. भारतीय गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टॉप-5 बॉलर्स में 4 भारत के हैं. इस फेहरिस्त में इंग्लैंड के लिए इकलौते टॉम हॉर्टली का नाम शामिल हैं. टॉम हॉर्टली ने सीरीज में 22 विकेट लिए. साथ ही शोएब बशीर ने 3 मैचों में 17 विकेट जरूर लिए, लेकिन अंग्रेजों की हार को टाल नहीं सके.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: भारत में कैसे बुरी तरह फेल हो गया बैजबॉल? कप्तान बेन स्टोक्स ने बताई हार की बड़ी वजह


IND vs ENG: फिर बुरी तरह फ्लॉप हुआ 'बैजबॉल'... धर्मशाला में अंग्रेजों को मिली शर्मनाक हार