India vs England Dharamsala: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में घातक गेंदबाजी की. उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट लिए. बुमराह ने टॉम हार्टली और मार्क वुड को चलता किया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच धर्मशाला में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में पारी और 64 रनों से जीत दर्ज की.

  


दरअसल इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टली दूसरी पारी में नंबर 8 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 24 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए. इसके बाद आउट हो गए. हार्टली की पारी में 4 चौके शामिल रहे. उनकी बैटिंग की दौरान भारत की ओर से पारी का 35वां ओवर बुमराह कर रहे थे. बुमराह ने ओवर की दूसरी गेंद पर हार्टली को बोल्ड कर दिया. इसके बाद चौथी गेंद पर मार्क वुड को शिकार बनाया. वुड जीरो पर आउट हुए. ये दोनों ही खिलाड़ी एलबीडब्ल्यू आउट हुए.


बुमराह इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 2 विकेट ले लिए. उन्होंने इस दौरान 10 ओवरों में 38 रन दिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. इंग्लैंड ने पहली पारी 218 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में टीम 195 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. जबकि भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे. इस तरह इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 


बता दें कि टीम इंडिया ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है. इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में 28 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत ने लगातार चारों मैच जीते. भारत ने दूसरा टेस्ट 106 रनों से जीता था. इसके बाद तीसरे टेस्ट में 434 रनों से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट मैच 5 विकेट से जीता. अब धर्मशाला में भी शानदार जीत दर्ज की है.






यह भी पढ़ें : IND vs ENG: शुभमन से अकड़ रहे थे बेयरस्टो, सरफराज ने ऐसा झाड़ा कि हमेशा रखेंगे याद