Team India WTC Points Table: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 74 रनों से जीत दर्ज कर ली. इंग्लिश टीम की इस जीत से टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ है. अब टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की रेस में दोबारा शामिल हो गई है. दरअसल, पाकिस्तान को मिली हार के बाद टीम इंडिया को अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करना है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में एक मुकाबला जीतना होगा. भारतीय टीम फिलहाल 52.08 अंकों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है.


कैसे पहुंच सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहंचने के लिए आगामी बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतनी होगी. इसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में एक मुकाबला अपने नाम करना होगा. वहीं समीकरणों के हिसाब से अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का व्हाइटवॉश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत जाती है तो टीम फाइनल में एंट्री कर लेगी.


भारतीय टीम के पास फिलहाल 52.08 प्रतिशत अंक है टीम इंडिया को अगर कोई डिमेरिट प्वाइंट नहीं मिलता है तो वह 68.05 अंक तक पहुंच सकती है. फाइनल में पहुंचने के लिए इतने अंक टीम इंडिया के लिए काफी हो सकते हैं. हालांकि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करनी होगी.


इंग्लैंड ने दी थी पाकिस्तान को मात
इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 342 रनों की दरकार थी, लेकिन मेजबान टीम 268 रनों पर सिमट गई. इस तरह बेन स्टोक्स की टीम ने 74 रनों से मैच जीत लिया.


यह भी पढ़ें:


Sania Mirza and Shoaib Malik: सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों के बीच बेटे इजहान से मिलने दुबई पहुंचे शोएब मलिक, वीडियो वायरल