Shoaib Malik meets his Son Izhan:  भारत की टेनिस स्टार और छह ग्रैंड स्लैम युगल खिताब की विजेता सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक की तलाक की अफवाह इन दिनों चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है. हालांकि तलाक के इन खबरों के बीच पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक अपने बेटे इजहान को सरप्राइज देते हुए उनसे मिलने दुबई पहुंचे. शोएब ने इसका एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है.


बेटे से मिलने पहुंचे शोएब
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक अपने बेटे इजहान से मिलने के लिए दुबई पहुंचे. यहां वह अपने बेटे के साथ अपनी लैम्बॉर्गिनी में लॉन्ग ड्राइव पर जाते नजर आएं. खुद शोएब ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. शोएब ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘लंका प्रीमियर लीग के लिए जाने से पहले पिता और बेटे का शानदार समय और लंबी ड्राइव. ड्राइव के दौरान हमने सीट बेल्ट लगाए थे. आप भी ड्राइव पर जाते वक्त सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें’.



जल्द तलाक ले सकते हैं सानिया और शोएब
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सानिया और शोएब कानूनी मसले हल करने के बाद तलाक की घोषणा कर देंगे. ये दोनों करीब 12 साल के शादी के रिश्ते को खत्म करने की ओर आगे बढ़ चुके हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक दोनों की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.


सानिया और शोएब तलाक लेने की खबरों पर अभी तक कुछ नहीं बोले हैं. लेकिन एक करीबी सूत्र के मुताबिक वे लीगल मसलों पर बातचीत कर रहे हैं. इसके हल होने के बाद तलाक का ऐलान किया जा सकता है. इन दोनों के पास एक बेटा भी है. बेटे इजहान की जिम्मेदारी संभवत: ये दोनों ही संभालेंगे. इजहान करीब 4 साल का है. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन में अंडर-19 के इन तीन प्लेयर्स पर लग सकती है बड़ी बोलियां, वर्ल्ड कप में किया था कमाल