IND and PAK in WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 का सफर शुरू हो चुका है. इस सफर में 2023 में खेले जाने वाले सभी टेस्ट मैच भी खत्म हो चुके हैं. इस साल के दो बड़े और आखिरी बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच भारत-साउथ अफ्रीका के बीच, और पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था. 


सेंचुरियन में मेज़बान टीम साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से हरा दिया, तो वहीं मेलबर्न में मेज़बान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से हरा दिया. हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 की अंक तालिका में पाकिस्तान की टीम नंबर-2 पर, और भारत की टीम नंबर-5 पर मौजूद है.


नंबर-1 पर मौजूद साउथ अफ्रीका


वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम नंबर-1, और ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर-6 पर मौजूद है. इस लिस्ट में सबसे नीचे श्रीलंका की टीम मौजूद है. आइए हम आपको बताते है कि पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद भी डब्लूटीसी पॉइंट्स टेबल की अंक तालिका में नंबर-2 पर कैसे है.


दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने इस साइकिल में अभी तक सिर्फ 4 मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें 2 मैचों में जीत जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह से पाकिस्तान टीम का जीत प्रतिशत 61.11 है, और वह अंक तालिका में नंबर-2 पर मौजूद है.


बुरी स्थिति में टीम इंडिया


वहीं, भारतीय टीम ने अभी तक इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में कुल 3 मैच खेले हैं. इन तीन मैचों में टीम इंडिया को एक में जीत, एक में हार और एक मैच ड्रॉ रहा है. इस तरह से इस अंक तालिका में भारत का जीत प्रतिशत 44.44 पॉइंट्स मौजूद है, और वह नंबर-5 पर मौजूद हैं.


वहीं, भारतीय टीम के ठीक नीचे नंबर-6 पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, क्योंकि उनकी टीम ने अभी तक कुल 7 मैचों में से 4 में जीत 2 में हार और एक मैच ड्रॉ किया है. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 41.67 है.


इनके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम का जीत प्रतिशत अभी तक 100 है, क्योंकि उनकी टीम ने अभी तक सिर्फ एक ही मैच खेला है, और उसमें भारत को हराकर जीत हासिल की है.


डब्लूटीसी पॉइंट्स टेबल की इस अंक तालिका में सबसे नीचे श्रीलंका की टीम है, जिसने इस साइकिल में 2 मैच खेले हैं, और दोनों में हार का सामना किया है, इसलिए उनका जीत प्रतिशत 0 है.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका



  • नंबर-1 - साउथ अफ्रीका

  • नंबर-2 - पाकिस्तान

  • नंबर-3 - न्यूज़ीलैंड

  • नंबर-4 - बांग्लादेश

  • नंबर-5 - भारत

  • नंबर-6 - ऑस्ट्रेलिया

  • नंबर-7 - वेस्टइंडीज

  • नंबर-8 - इंग्लैंड 

  • नंबर-9 - श्रीलंका


यह भी पढ़ें: Terrence Shannon Jr Arrested: बास्केटबॉल के सुपरस्टार टेरेंस शैनन जूनियर पर लगा रेप का आरोप, सस्पेंड होने के बाद हुए गिरफ्तार