Arshdeep Singh Team India: टीम इंडिया के यंग बॉलर अर्शदीप सिंह के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा. वे टी20 में भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. अर्शदीप ने पिछले साल डेब्यू किया था और इस साल काफी अच्छी बॉलिंग की. वे वनडे मैच भी खेल चुके हैं. लेकिन टेस्ट में अभी तक मौका नहीं मिल सका है. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अर्शदीप को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि अर्शदीप भारत के लिए टेस्ट में भी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.


अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए जुलाई 2022 में डेब्यू टी20 मैच खेला था. वहीं नवंबर 2022 में डेब्यू वनडे मैच खेला. वे कई मौकों पर अच्छी बॉलिंग कर चुके हैं. अर्शदीप ने टीम इंडिया के लिए अब तक खेले 42 टी20 मैचों में 59 विकेट लिए हैं. इस दौरान 37 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. अर्शदीप ने 6 वनडे मैच भी खेले हैं. इसमें 10 विकेट लिए हैं. 


रवि शास्त्री ने अर्शदीप की तारीफ की है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक शास्त्री ने कहा, ''मुझे लगता है कि आपको अर्शदीप सिंह का फर्स्ट क्लास का रिकॉर्ड देखना चाहिए. मुझे लगता है कि उन्हें रणजी ट्रॉफी और लॉन्ग फॉर्मेट में खेलने देना चाहिए. मैं उन्हें टीम में मिक्स्ड करना चाहूंगा. वे टीम इंडिया के लिए अच्छा कर सकते हैं.''


अर्शदीप सिंह का घरेलू मैचों का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है. लेकिन अभी उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है. अर्शदीप ने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 38 विकेट लिए हैं. इस दौरान 48 रन देकर 5 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. अर्शदीप ने लिस्ट ए के 23 मैचों में 31 विकेट लिए हैं. वहीं 116 टी20 मैचों में 142 विकेट हासिल कर चुके हैं. अर्शदीप लॉन्ग फॉर्मेट में भी सफल हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें : AUS vs PAK: दूसरी पारी में 41 रन बनाकर आउट हुए बाबर आज़म जोश हेज़लवुड ने दिखाया पवेलियन का रास्ता