India vs New Zealand WTC Final 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन के द रोज बाउल में जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में बारिश विलेन बनी हुई है. बारिश के कारण अब तक दो दिनों का खेल रद्द हो चुका है, जबकि बाकी दो दिनों में सिर्फ लगभग 140 ओवर का ही खेल हुआ है. अगर यह ऐतिहासिक मुकाबला ड्रॉ होता है, तो आईसीसी दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर देगा. हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर आईसीसी के इस फैसले को बकवास मानते हैं और उन्होंने आईसीसी को फाइनल मुकाबले के ड्रॉ होने पर विजेता का चयन करने का सुझाव दिया है.  


सुनील गावस्कर का कहना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगर ड्रॉ पर खत्म होता है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को विजेता चुनने के लिए कोई फॉर्मूला बनाना चाहिए. 


हालांकि, आईसीसी पहले ही इस बात की घोषणा कर चुका है कि मुकाबला ड्रॉ या रद्द रहने पर ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर की जाएगी. गावस्कर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, "विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के ड्रॉ रहने पर विजेता चुनने के लिए फॉर्मूला बनाया जाना चाहिए. आईसीसी क्रिकेट समिति को इस बारे में विचार कर फैसला लेना चाहिए."


पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "ऐसा लग रहा है कि फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होगा और ट्रॉफी शेयर की जाएगी. ऐसा पहली बार होगा जब फाइनल में ट्रॉफी को शेयर किया जाएगा. दो दिन में तीन पारियों का होना मुश्किल है. हां, अगर दोनों टीमें बल्लेबाजी में बेहद खराब प्रदर्शन करती हैं तो तीन पारियां हो सकती हैं." गावस्कर ने आगे कहा, "फुटबॉल में विजेता चुनने के लिए पेनल्टी शूटआउट या अन्य तरीके हैं. वहीं टेनिस में पांच सेट या टाई ब्रेकर होता है."