Kennington Oval Pitch: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. मुकाबले से पहले आई रिपोर्ट्स और तस्वीरों में पिच को हरी घांस से ढका हुआ देखा गया था. भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने 5 जून को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए एक तस्वीरे शेयर की थी, जिसमें पिच पर बहुत घांस दिख रही थी. फिर अगले दिन यानी 6 जून को उन्होंने पिच की एक तस्वीर और साझा की, जिसमें कुछ बदलाव दिखाई दिया. 


दिनेश कार्तिक ने 6 जून को एक साथ दो तस्वीरें शेयर कीं. एक में उन्होंने पहले यानी 5 जून की तस्वीर को बाएं ओर रखा और अगले दिन की तस्वीर को दाएं ओर रखा. इस तस्वीर को ज़रिए उन्होंने बताया कि पिच में कुछ भूरा पन आया है, यानी हरी घांस कम हुई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक दिन में घांस छोटी हो गई है. पिछले दिन घांस की लंबाई 9mm थी, जबकि आज ये घटकर 6mm हो गई है. इसके आगे उन्होंने सवाल करते हुए लिखा, “टॉस जीतकर आप क्या चुनेंगे?”


पिच की बदली हुई तस्वीर बदल सकती है मैच का रुख?


पिच में ये छोटा सा चेंज मैच में बदलाव ला सकता है. ज़्यादा ग्रीन टॉप वाली पिच का बर्ताव अलग होता है, जबकि कम ग्रीन टॉप वाली पिच अलग तरह से बर्ताव करती है. ऐसे में पिच का ये बदलाव मैच का रुख बदलने में भी अहम भूमिका अदा कर सकता है. 






क्रिकेट इतिहास में पहली बार जून में ओवल में होगा टेस्ट


बता दें कि लंदन के केनिंग्टन ओवल में पहला टेस्ट मैच आज से 143 साल पहले यानी 1880 में खेला गया था. पहले मैच से लेकर अब तक यहां जितने भी टेस्ट मैच खेले गए हैं. उनमें से कोई भी जून के महीने में नहीं खेल गया. इंग्लैंड और क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब केनिंग्टन ओवल में जून के महीने में टेस्ट मैच खेला जाएगा. 


 


ये भी पढ़ें...


Oval Weather Report: बारिश बिगाड़ सकती है फाइनल का मज़ा, जानिए ओवल में पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम