WTC Final 2023: भारतीय टीम 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल में खेलेगी. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. इसी बीच पूर्व भारतीय सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने टीम इंडिया को पुरानी गलती ना दोहराने की सलाह दी है. एमएसके प्रसाद का मानना है कि टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन पहले ही ना चुने. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में स्पिन गेंदबाज़ अच्छी भूमिका अदा कर सकते हैं, लेकिन टीम को वक़्त के हिसाब से फैसला करना चाहिए. इससे पहले 2021 के WTC फाइनल में भारतीय टीम का दो स्पिनर्स को चुनना भारी पड़ गया था. ऐसे में टीम इंडिया को आखिरी वक़्त में फैसला करना चाहिए. इसके अलावा एमएसके प्रसाद ने कहा कि टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की जगह कोई नहीं पूरी कर सकता. 


एमएसके प्रसाद ने न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात करते हुए कहा, “हमने दो स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाज़ चुने थे लेकिन बारिश आई और हमें अपनी योजना में बदलाव करना चाहिए, लेकिन हम अंतिम प्लेइंग इलेवन पर ही डटे रहे. लेकिन अब यह बात बीत गई.”


एमएसके प्रसाद ने आगे कहा, “द ओवल में ये सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है. पिच और परिस्थितियां काफी अहम हैं. हम नहीं जानते हैं कि पांच दिनों में परिस्थितियां कैसी होंगी, लेकिन हमें पहले से अनुमान नहीं लगाना चाहिए और परिस्थितियों को समझकर ही फैसला करना चाहिए.”


कोई नहीं भर सकता पंत की जगह


एमएसके प्रसाद ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि पंत की जगह कोई नहीं भर सकता है. उन्होंने कहा, “केएस भरत को चुनना सही फैसला होगा. लेकिन खासकर विदेश में हो रही सीरीज़ में पंत की जगह भरना वाकई मुश्किल है. पूरी टीम इंडिया में कोई और विकेटकीपर नहीं है जिसनें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाए हों. आपको ऐसे विकेटकीपर की ज़रूरत होगी जो 100 ओवर तक फिट रहे और अच्छा करे. यह टेस्ट मैच है और हमें इस पहलू से सोचने की ज़रूरत है.”


 


ये भी पढ़ें...


जब MS Dhoni ने अपने अंदाज में दिया ट्रोलर को जवाब, कहा- कोई सुझाव सर? जानिए पूरा किस्सा