WPL Auction, Delhi Capitals: वीमेंस आईपीएल के पहले संस्करण के लिए नीलामी हो चुकी है. इस नीलामी में रॉयल चैलेंजर्ज बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स ने 87 प्लेयर्स को खरीदा. सभी पांच फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 59.5 करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं इस ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा जैसे ताबड़तोड़ खिलाड़ी को शामिल किया है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि ऑक्शन के बाद दिल्ली की टीम कितनी मजबूत नजर आ रही है.


बल्लेबाजी में बेहद मजबूत नजर आ रही है दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन के बाद काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम की बल्लेबाजी खास तौर पर काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम का टॉप ऑर्डर काफी शानदार है. दिल्ली कैपिटल्स में बल्लेबाजी का जिम्मा जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग, मारिजान कैप और शिखा पांड के हाथों में होगी. वहीं मिडर ऑर्डर में तानिया भाटिया और जेस जोनासन बल्ले से धमाका कर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाएंगी.


दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज – स्नेहा दीप्ति, जसिया अख्तर, लौरा हैरिस, शेफाली वर्मा, मेग लेनिंग


आलराउंडर्स पर लगाया दिल्ली ने दांव
वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने सात आलराउंडर्स पर दांव लगाया है. टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने और और गेंदबाजी में कमाल करने के लिए टीम ने आलराउंडर्स पर ज्यादा भरोसा जताया है.


दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर्स- अरुणधती रेड्डी, जेस जोनेसन, एलिस कैप्सी, मारीजेन केप, शिखा पांडे, राधा यादव, मिनु मनी.


दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर – तानिया भाटिया, अपर्णा मोंडल


दिल्ली कैपिटल्स के बॉलर्स – पूनम यादव, तारा नोरिस, तितास साधु.


दिल्ली कैपिटल्स फुल स्कॉवड   


जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, मारिजान कैप, मेग लैनिंग, शिखा पांडे, राधा यादव और तितास साधु, अपर्णा मोंडल, अरूणधती रेड्डी, स्नेहा दीप्थि, जेस जोनासन, पूनम यादव, तानिया भाटिया, जसिया अख्तर, मिनु मनी, लौरा हैरिस, तारा नोरिस, एलिस कैप्सी, मरिजाने कैप, शिखा पांडे, मेग लेनिंग.


यह भी पढ़ें:


Viral: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद दिखा खिलाड़ियों का दोस्ताना अंदाज, एक-दूसरे को लगाया गले