Ellyse Perry Six Broke Car's Window Glass: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) का 11वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया. मुकाबले को आरसीबी ने 23 रनों से जीता. मैच में आरसीबी की तरफ से ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली. बैटिंग ऐसी कि मैदान पर खड़ी डिस्पले का शीशा तक टूट गया. आरसीबी के लिए नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरीं एलिस पेरी ने धुंआधार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए, जिसमें एक छक्का जाकर मैदान पर खड़ी कार के शीशे पर लगा, जिससे वो टूट गया. 


कार का शीशा टूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एसिल पेरी ऑन साइड की तरफ शॉट खेलती हैं और गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर खड़ी कार के शीशे में लगती है. शीशा टूटने के बाद गेंद कार के अंदर चली जाती है. कार का शीशा टूटता देख पेरी भी बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन देती हैं.


आरसीबी की खिलाड़ी ने पारी के 19वें ओवर में दीप्ति शर्मा के ऊपर यह छक्का लगाया था. बता दें कि पेरी ने नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए 37 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत आरसीबी 198/3 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही. पेरी ने दूसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना के साथ 95 रनों की और ऋचा घोष के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की थी. 






मुकाबला जीती आरसीबी


यूपी वॉरियर्स ने मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 198/3 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 50 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली. इसके अलावा नंबर तीन पर उतरीं एलिस पेरी ने 58 रन बनाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम 20 ओवर में 175/8 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और उन्होंने 23 रन से मुकाबला गंवा दिया. 


 


ये भी पढ़ें...


RCBW vs UPW: स्मृति मंधाना की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों का कमाल, RCB ने यूपी को हराया, ऐसा रहा मैच का हाल