Mumbai Indians Women vs UP Warriorz Women Eliminator: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला सीजन धीरे-धीरे समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है. लीग का प्लेऑफ मुकाबला तय हो गया है. महिला आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच 24 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. यह प्लेऑफ मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला है. जो इस टीम यह मैच जीतेगी उसका फाइनल में मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दिल्ली की टीम पहले ही बेहतर नेट रन रेट के आधार पर फाइनल में क्वालिफाई कर चुकी है. प्लेऑफ मुकाबले में मुंबई और यूपी के बीच कांटे की टक्कर होगी. दोनों टीमों में कई ऐसी खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख पलट सकती हैं. आइए आपको उन खिलाड़ियों को बारे में बताते हैं. 


मुंबई की इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर


यूपी वारियर्स के खिलाफ जब मुंबई की टीम प्लेऑफ मुकाबले में उतरेगी तो उसका इरादा फाइनल में क्वालिफाई करने का होगा. हरमनप्रीत कौर की टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. एक समय मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर थी. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते वह दिल्ली से पिछड़ गई. मुंबई की टीम में ऐसी कई खिलाड़ी हैं जो इस मुकाबले में यूपी वारियर्स पर भारी पड़ सकती हैं. 


टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाए तो हेली मैथ्यूज और हरमनप्रीत कौर सबसे आगे हैं मैथ्यूज ने 8 मैचों में 232 रन बनाए. उनका हाईएस्ट स्कोर 77 रन नाबाद रहा. वहीं हरमनप्रीत कौर ने इतने ही मैचों की 7 पारियों में 230 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वेश्रेष्ठ स्कोर 65 रन रहा है. 


वहीं अगर मु्ंबई इंडियंस की गेंदबाजों की बात की जाए तो सायका इशाक और अमेलिया केर यूपी वारियर्स की नाक में दम कर सकती हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने विमेंस प्रीमियर लीग में 13-13 विकेट चटकाए हैं. लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाए तो सायका और अमेलिया संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं.  महिला आईपीएल 2023 में सायका का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट आउट करना रहा है. वहीं अमेलिया केर का बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट आउट करना रहा.


यूपी की ये खिलाड़ी पड़ सकती हैं भारी


यूपी वारियर्स की ताहलिया मैक्ग्रा का विमेंस आईपीएल 2023 में बल्लेबाजी में जलवा रहा है. वह इस टूर्नामेंट में ओवर ऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुसरी बैटर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 295 रन बनाए हैं. वह इस टूर्नामेंट में अब तक 4 अर्धशतक लगा चुकी हैं. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 90 रन नाबाद रहा. उनके अलावा एलिसा हीली का बल्ला भी खूब चला है. उन्होंने यूपी वारियर्स के लिए 8 मैचों में 242 रन बनाए हैं. एलिसा टूर्नामेंट में अब तक 2 अर्धशतक जड़ चुकी हैं. मुबंई के विरुद्ध प्लेऑफ मुकाबले में ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकती हैं. 


इसके अलावा यूपी वारियर्स की ताहलिया मैक्ग्रा ने कमाल की बॉलिंग की है. उन्होंने महिला आईपीएल में सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाए हैं. इस बीच 13 रन देकर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. वह मुंबई के विरुद्ध होने वाले प्लेऑफ मुकाबले में निर्णयायक साबित हो सकती हैं. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी लीग में अब तक अच्छी बॉलिंग की है. दीप्ति ने विमेंस प्रीमियर लीग में 9 विकेट झटके हैं. वह एलिमिनेटर मुकाबले में बेहतरीन बॉलिंग कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाना चाहेंगी. 


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: कुलदीप यादव ने तीसरे वनडे में खराब किया DRS, वीडियो में देखें कैसे गुस्सा हो गए रोहित