Suryakumar Yadav Sanju Samson Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली गई. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 2-1 से हरा दिया. सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला गया. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 22 रनों से जीत दर्ज की. भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन इस सीरीज में बेहद खराब रहा. वे तीनों मैचों में जीरो पर आउट हुए. इतना ही नहीं वे वनडे फॉर्मेट में गोल्डन डक की हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वसीम जाफर ने वनडे में सूर्या की जगह संजू सैमसन को मौका देने का सुझाव दिया है.


संजू सैमसन को इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत ही कम मैच खेलने का मौका मिला है. जाफर ने भारत को सुझाव दिया है कि वनडे में सूर्या की जगह सैमसन को मौका देना चाहिए. 'माय खेल' पर छपी एक खबर के मुताबिक जाफर ने कहा कि अब भारत को सूर्या की जगह किसी और को मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा, ''उम्मीद करता हूं सूर्या अब जीरो पर आउट नहीं होंगे. वे लगातार तीन बार जीरो पर आउट हुए, यह उनका दुर्भाग्य था.'' 


जाफर ने संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा, वे अच्छे खिलाड़ी हैं. अगर आईपीएल में उनका बहुत अच्छा परफॉर्मेंस रहता है तो भारत को उनको मौका देना चाहिए. सूर्या अच्छे खिलाड़ी हैं. वे आईपीएल में भी अच्छा परफॉर्म करते हैं. लेकिन भारत को अब सैमसन या किसी और खिलाड़ी को मौका देना चाहिए. 


गौरतलब है कि सैमसन ने अब तक भारत के लिए 11 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 330 रन बनाए. सैमसन 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 301 रन बना चुके हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में भी प्रभावी प्रदर्शन किया है. सैमसन ने 138 आईपीएल मैचों में 3526 रन बनाए हैं. इस दौरान वे 3 शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके हैं. सैमसन को लंबे वक्त से मौका नहीं मिले है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह हारी है. 


यह भी पढ़ें : IPL 2023: आकाश चोपड़ा ने RCB को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, टॉप-3 में नहीं जगह नहीं बना पाएगी टीम!