World Cup 2023 Final Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया वनडे विश्व कप का खिताब तीसरी बार जीतने से महज एक कदम दूर है. इससे पहले 1983 और 2011 में जीत दर्ज की थी. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर से इतिहास रचा जा सकता है. भारत की सेमीफाइनल में जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी दिलचस्प था. टीम इंडिया के क्रिकेटर्स ने इन्जॉय किया. उनके स्टेडियम से होटल पहुंचने तक फैंस ने घेरे रखा था.


दरअसल भारत ने मुंबई में खेले गए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस जीत के बाद एक वीडियो शेयर किया. इसमें जीत के बाद के कई नजारे दिखाई दिए. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में इन्जॉय किया. बैट पर ऑटोग्राफ दिए. एक-दूसरे से गले मिले और बधाई दी. युजवेंद्र चहल भी ड्रेसिंग रूम में दिखे. चहल सेमीफाइनल मैच देखने मुंबई पहुंचे थे. 


टीम इंडिया के खिलाड़ी जब स्टेडियम से बाहर बस में बैठने के लिए निकले तो सैंकड़ो फैंस इंतजार कर रहे थे. वहीं होटल के बाहर भी फैंस की भीड़ दिखाई दी. यहां तक की होटल के अंदर में फैंस की भारी भीड़ थी. खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस का भी इंतजाम था.


बता दें कि भारत ने सेमीफाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 397 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत के लिए बॉलिंग करते हुए मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके.






यह भी पढ़ें : World Cup 2023 Final: चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया, दो बार जीता खिताब, अब तीसरे का इंतजार