Team India World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप के फाइनल में चौथी बार जगह बनाई. टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हरा दिया. भारत दो बार वनडे विश्व कप का खिताब जीत चुका है. अब फैंस को तीसरे खिताब का इंतजार है. भारत ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में 70 रनों से जीत दर्ज की. इसमें विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया. मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए.


वनडे विश्व कप के फाइनल में अब तक टीम इंडिया का सफर -


भारत ने पहली बार 1983 में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था. टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा था. इसके बाद भारतीय टीम 2003 में फाइनल में पहुंची थी. हालांकि उसे यहां हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने उसे 125 रनों से हरा दिया था. इसके बाद टीम इंडिया 2011 के फाइनल में पहुंची और खिताब जीता. अब चौथी बार फिर से फाइनल में पहुंची है. यह मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. 


1983 में भारत ने पहली बार जीता विश्व कप का खिताब -


भारत ने पहली बार 1983 में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था. भारत ने कपिल देव की कप्तानी में पहले बैटिंग करते हुए 183 रन बनाए थे. इस दौरान के श्रीकांत ने 57 गेंदों में 38 रन बनाए थे. उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. भारत के लिए मोहिंदर अमरनाथ और मदन लाल ने 3-3 विकेट लिए थे. बलविंदर संधु ने 2 विकेट और कपिल देव ने 1 विकेट लिया था.


2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया -


भारत को 2003 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 359 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 234 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. भारत को 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में रिकी पोंटिंग ने 140 रनों की शानदार पारी खेली था. भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग ने 82 रन बनाए थे.


2011 के फाइनल में श्रीलंका को दी थी मात -


भारत ने दूसरी बार 2011 में वनडे विश्व कप का खिताब जीता. टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को हराया था. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान के साथ 274 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था. गौतम गंभीर ने भारत के लिए 97 रनों की अहम पारी खेली थी. महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे. जहीर खान और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए थे. हरभजन सिंह को एक विकेट मिला था.


यह भी पढ़ें : IND vs NZ: भारत की जीत के शोर में दब गया 'फाइटर' डेरिल मिशेल का शतक, रोहित के 'गढ़' में गेंदबाजों को किया परेशान