Naseem Shah World Cup 2023: पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 के लिए टीम का एलान कर दिया है. तेज गेंदबाज नसीम शाह को टीम में जगह नहीं मिली है. नसीम एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे और अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं. इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर रखा गया. नसीम टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. उनकी गैर मौजूदगी में हसन अली को टीम में शामिल किया गया है. हसन ने काफी वक्त के बाद वनडे टीम में वापसी की है.


पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने कहा, ''नसीम चोटिल हैं और वे हमारे अहम गेंदबाज हैं. उनका टीम में न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर हसन अली के एलपीएल के परफॉर्मेंस को देखें तो उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. वे अनुभवी गेंदबाज हैं और कई बड़े मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. हमें ऐसे गेंदबाज की भी जरूरत है जो नई गेंद से बॉलिंग कर सके. उनकी मौजूदगी से टीम में उत्साह बना रहेगा.''


नसीम एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए थे और अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं. इसी वजह से पाकिस्तान की टीम से बाहर हुए हैं. नसीम ने 14 वनडे मैचों में 32 विकेट झटके हैं. उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 51 विकेट लिए हैं. पीसीबी ने नसीम की गैरमौजूदगी में हसन अली को टीम में शामिल किया है. हसन की लंबे वक्त के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. उन्होंने आखिरी वनडे वेस्टइंडीज के खिलाफ जून 2022 में खेला था. हसन 60 वनडे मैचों में 91 विकेट ले चुके  हैं.


विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ , हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम


यह भी पढ़ें : World Cup 2023 Pakistan Squad: पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह