IND vs AUS Mohali Weather Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े प्लेयर्स नजर नहीं आएंगे. उन्हें आराम दिया गया है. यह मुकाबला मोहाली में खेला जाना है. अगर शुक्रवार को मौसम की बात करें तो आसमान पूरी तरह साफ होगा और बारिश की संभावना नहीं है. लिहाजा मुकाबला सही समय पर शुरू होगा.


मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को मोहाली में बारिश की संभावना नहीं है. मैच के दौरान तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. यह मुकाबला 50 ओवरों का है. लिहाजा अगर पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों को फायदा पहुंचा सकती है. अगर मोहाली में पिछले पांच मैचों का एवरेज स्कोर देखें तो यह 253 रन रहा है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है. पहले फील्डिंग करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है.


भारत ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को शुरुआती दो वनडे मैचों से आराम दिया है. भारतीय टीम वनडे सीरीज के ठीक बाद विश्व कप 2023 के लिए मैदान में उतरेगी. लिहाजा इससे पहले खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया है, जिससे वर्क लोड न बढ़े. ये प्लेयर्स तीसरे वनडे से मैदान पर वापसी करेंगे. भारत की टीम में बड़े खिलाड़ियों को आराम देने से नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकेगा. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं.


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया का मोहाली में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. टीम ने यहां खेले 7 में से 6 वनडे मुकाबले जीते हैं. टीम इंडिया को इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती मिल सकती है. भारतीय टीम बिना बड़े प्लेयर्स के मैदान पर उतरेगी. इसमें रोहित, कोहली और पांड्या नहीं होंगे.


यह भी पढ़ें : IND vs AUS Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला लाइव वनडे