ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हारकर लगातार पांचवीं जीत अपने नाम की. कंगारू टीम की इस जीत में स्पिनर एडम जम्पा ने 3 विकेट लेकर अहम किरदार अदा किया, जिसके साथ वे फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 19 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए. वहीं दूसरी ओर, न्यूज़ीलैंड के युवा ऑलराउंडर ने तीसरा शतक लगाकर रनों की लिस्ट में लंबी छलंग लगाई है. 


रचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 94 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ रचिन ने टूर्नामेंट की 8 पारियों में 74.71 की औसत और 107.39 के स्ट्राइक रेट से 523 रन स्कोर कर लिए हैं. रचिन फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. 


वहीं दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डि कॉक 545 रनों के साथ अव्वल नंबर पर हैं. डि कॉक ने अब तक 7 पारियों में 4 शतक जड़ दिए हैं, जो अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय दिग्गज विराट कोहली दिखाई देते हैं, जिन्होंने 88.40 की औसत से 442 रन बना लिए हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर 428 रनों के साथ चौथे और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 402 रनों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. 


गेंदबाज़ी में ऐसा है टॉप-5


7 पारियों में 17.15 की औसत से 19 विकेट चटकाने वाले एडम जम्पा के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका दिखाई देते हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 22.11 की औसत से 18 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. लिस्ट में तीसरा नंबर साउथ अफ्रीका के पेसर मार्को यानसेन का आता है, जो 16 विकेट झटक चुके हैं. फिर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी 16 विकेट के साथ चौथे और भारत के जसप्रीत बुमराह 15 विकेट से साथ पांचवें नंबर पर हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने, डिफेंडिंग चैंपियन की वर्ल्ड कप से हुई विदाई, कंगारुओं की लगातार 5वीं जीत