Virendra Sehwag On Fakhar Zaman: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान ने ताबड़तोड़ पारी खेली. फखर जमान ने 81 गेंदों पर 126 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 11 छक्के लगाए. वहीं, अब पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर फखर जमान की पारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा फखर जमान ने क्या पारी खेली, अब तक पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज.


'प्रोटीन की भी कमी नहीं, जज्बे की भी नहीं'


वीरेन्द्र सहवाग ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि पता नहीं क्यों फखर जमान को प्लेइंग इलेवन की बजाय बेंच पर रखा जा रहा था, पता नहीं इसके पीछे किसका दिमाग काम कर रहा था, यह तो भगवान जानें... साथ ही उन्होंने ट्वीट के आखिरी में लिखा प्रोटीन की भी कमी नहीं, जज्बे की भी नहीं. दरअसल, पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमाम उल हक से पूछा गया था कि पाकिस्तान के ओपनर बड़े हिट क्यों नहीं लगाते? जिसके जवाब में इमाम उल हक ने कहा कहा था कि इसके पीछे प्रोटीन की कमी है.






पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया


वहीं, इस मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत न्यूजीलैंड को 21 रनों से हराया. अब पाकिस्तान के 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हो गए हैं. इस तरह पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. पाकिस्तानी टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें-


Fakhar Zaman Sixes: फखर जमान इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-3 बल्लेबाजों में शामिल, सिर्फ तीन मैचों में जड़े इतने सिक्स


Rachin Ravindra: 23 साल के रचिन रवींद्र ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में तीन शतक बनाने वाले बने पहले कीवी बल्लेबाज