Lucknow's Ekana Cricket Stadium Outfield: भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मैदानों की आउटफील्ड खूब चर्चाओं में बनी हुई है. बीते रविवार (29 अक्टूबर) टूर्नामेंट का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें बेहद ही खराब आउटफील्ड देखने को मिली. लखनऊ की खराब आउटफील्ड देख लोग काफी नाराज़ दिखाई दिए. इससे पहले धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की खराब आउटफील्ड पर बवाल हुआ था. 


वहीं लखनऊ में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान इंग्लिश खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन फील्डिंग के दौरान खराब आउटफील्ड होने के चलते चोटिल हो गए, जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. दरअसल, मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कैच लेने के लिए भागे लिविंस्टोन ने कैच पूरा करने के लिए आगे की ओर डाइव लगाई, जिसके चलते आउटफील्ड की मिट्टी उनके पैर से उखड़ गई और लिविंगस्टोन चोटिल भी हुए. 


लिविंस्टोन के इस कैच के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लखनऊ की आउटफील्ड की आलोचना करते हुए दिखे. एक यूज़र ने लिखा, लखनऊ की आउटफील्ड और धर्मशाला की आउटफील्ड बराबर. एक दूसरे यूजर ने लिखा, लखनऊ की आउटफील्ड खिलाड़ियों के लिए आपदा. पहले धर्मशाला में खराब आउटफील्ड का मामला सामने आया और अब लखनऊ से खराब आउटफील्ड की तस्वीरें सामने आई हैं. 






















लखनऊ में टीम इंडिया ने लगाया जीत का सिक्सर


बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का छठा मुकाबला खेला, जिसमें रोहित बिग्रेड ने 100 रनों से जीत अपने खाते में डाली. मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को 129 रनों पर समेट मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया. शमी ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट झटके.


 


ये भी पढ़ें...


ICC Champions Trophy: इंग्लैंड का 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलीफाई करना असंभव? जानिए क्या है समीकरण