England Qualification Scenario for CT 2025: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का सफर तकरीबन समाप्त हो चुका है. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड प्वॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानि दसवें नंबर पर काबिज है. अब तक इंग्लैंड ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 5 हार मिली है. इस तरह इंग्लैंड के 6 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के क्वॉलीफिकेशन पर तलवार लटकी है. दरअसल, जिस तरह के समीकरण हैं, उसके मुताबिक इंग्लैंड के लिए क्वॉलीफाई कर पाना बेहद मुश्किल है. हालांकि, इंग्लैंड के पास मौके जरूर हैं, यह टीम क्वॉलीफाई कर सकती है, लेकिन अपने प्रदर्शन के अलावा दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.


इंग्लैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कैसे क्वॉलीफाई कर सकती है?


वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के 3 मुकाबले बाकी हैं. यह टीम ऑस्ट्रेलिया के अलावा नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इन 3 मैचों में इंग्लैंड टीम को कम से कम 2 मुकाबले जीतने होंगे. लेकिन इसके बाद भी बाकी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. नीदरलैंड्स को अपने बाकी बचे तीनों मुकाबले हारने होंगे. नीदरलैंड्स को अफगानिस्तान के अलावा इंग्लैंड और भारत के खिलाफ खेलना है. 


... तो क्या इसके बाद इंग्लैंड क्वॉलीफाई कर लेगा?


यहीं नहीं, इसके बाद इंग्लैंड टीम को दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश अपने बाकी बचे 3 मैचों में कम से कम 2 मुकाबले हार जाएं. बांग्लादेश को पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. अगर ऐसा हुआ तो इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वॉलीफाई कर सकती है. गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. मेजबान देश होने के नाते पाकिस्तान ने ऑटोमेटिक क्वॉलीफाई कर लिया है. जबकि बाकी 7 टीमों को क्वॉलीफाई करना है. वर्ल्ड कप की टॉप-7 टीमें क्वॉलीफाई करेंगी.


ये भी पढ़ें-


Team India: 'शमी और बुमराह से तकनीक पर बात नहीं करनी पड़ती...', टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने किया बड़ा खुलासा


Hardik Pandya Comeback: टीम इंडिया में जल्द वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या, नेट पर शुरू किया अभ्यास!