Scott Styris on Hardik Pandya: न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस का मानना है कि अगर भविष्य में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कप्तानी करेंगे तो किसी को हैरानी नहीं होगी. 


पिछले कुछ महीनों में एक लीडर के रूप में पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब जिताया. जून में घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रा 2-2 टी20 सीरीज के दौरान पांड्या को उपकप्तान बनाया गया था. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे की पांड्या भविष्य में टी20 के कप्तान बन सकते हैं. वहीं आय़रलैंड दौरे पर वह भारत के कप्तान नियुक्त किए गए थे.


कई नियमितों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में पांड्या ने जून में आयरलैंड पर 2-0 से टी20 सीरीज की जीत के लिए भारत की कप्तानी की और भारत को फ्लोरिडा, संयुक्त राज्य अमेरिका में पांचवें टी20 में वेस्टइंडीज पर 88 रनों की बड़ी जीत दिलाई.


स्टायरिस ने स्पोर्ट्स18 पर 'स्पोर्ट्स ओवर द टॉप' शो पर कहा, "पांड्या को कप्तान बनाए जाने की बात हर तरफ चल रही है. वहीं, हार्दिक पांड्या ने हर बार अपने खेल से इससे साबित किया." उन्होंने कहा, "हार्दिक पांड्या में निश्चित रूप से आज के खिलाड़ी का व्यक्तित्व है, जहां वे मैदान पर जाना चाहते हैं और अपना विस्तार करना चाहते हैं और अपने कौशल को दिखाकर कहना चाहते हैं कि वह कितने अच्छे हैं. पूरी टीम में हर कोई उस शैली के साथ खेल रहा है. इसलिए, मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर भविष्य में हम हार्दिक पांड्या को इस टी20 टीम का नेतृत्व करते हुए देखते हैं."


इससे पहले, वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां टी20 मैच रविवार को समाप्त होने के बाद, पांड्या ने कहा था कि वह भारतीय टीम में नियमित कप्तानी की भूमिका के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, "हां! क्यों नहीं? अगर मुझे भविष्य में मौका मिलता है, तो मुझे ऐसा करने में बहुत खुशी होगी, लेकिन अभी हमारे पास एशिया कप और विश्व कप है, जिस पर हमें पहले ध्यान देना है."


यह भी पढ़ें:


Trent Boult के न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रेल कॉनट्रैक्ट छोड़ने पर दो भागों में बंटा ट्विटर, जानिए फैंस ने क्या कहा


IND vs ZIM: व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वालों पर शुभमन गिल का बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात