IND vs PAK Asia Cup 2022: कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2022 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान किया. इस बड़े टूर्नामेंट से केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है. वहीं उन्हें एशिया कप में टीम इंडिया का उप कप्तान भी बनाया गया है. हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया इस बात से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि राहुल को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में नहीं रखना चाहिए. आइये जानें उन्होंने ऐसा क्यों कहा. 


पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, "केएल राहुल कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं. उन्हें श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और संजू सैमसन के ऊपर चुना गया है, जो नियमित रूप से खेल रहे थे. जब कोई खिलाड़ी चोट से लौटता है तो आपको उसे तुरंत शुरुआती लाइनअप (शुरुआती मैच, एशिया कप के पहले मैच में भारत को पाकिस्तान से भिड़ना है) में नहीं डालना चाहिए." बता दें कि यहां कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच का नाम नहीं लिया, लेकिन टीम इंडिया का पहला मैच ही टूर्नामेंट में पाकिस्तान से है.


उन्होंने आगे कहा कि 2022 टी20 विश्व कप को देखते हुए उन्हें कुछ समय दिया जाना चाहिए, ताकि वह टीम के साथ तालमेल बैठा सकें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2022 एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और केएल राहुल इस फॉर्मेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहे जाते हैं. 


2022 एशिया कप के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान. 


बैकअप खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर.


यह भी पढ़ें-


Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे विराट कोहली, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले एशियाई