ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप में यहां टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी है तो वहीं आज दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुआ मुकाबला बारिश के कारण धुल गया जिसके बाद इंग्लैंड की टीम अब भारत के साथ 5 मार्च को सेमीफाइनल में टकराएगी.


दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मैच धुल जाने के बाद दोनों टीमों को एक एक प्वाइंट मिले. वहीं अगर हम ग्रुप स्टेज प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो ग्रुप ए में भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले और दूसरे स्थान पर 8 और 6 प्वाइंट्स के साथ है तो वहीं ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम 7 और 6 प्वाइंट के साथ पहले और दूसरे स्थान पर है.

ऐसे में अब भारतीय टीम का मुकाबला ग्रुप बी की दूसरी टीम यानी की इंग्लैंड के साथ होगा तो वहीं ग्रुप ए की दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला ग्रुप बी की पहली टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच 5 मार्च को ही सेमीफाइनल खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया का मुकाबला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अगर मैच बारिश के कारण धुल जाता है तो ऐसे में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचेगी. बता दें कि साल 2018 में भी इंग्लैंड की टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में भारत के साथ हुआ था जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

टीम इंडिया यहां अपने सभी मुकाबले जीत कर पहले ही ग्रुप में टॉप पर हैं. भारत ने कुल 4 मुकाबले खेले हैं जहां टीम ने चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.