पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ की है और कहा है कि ऐसा टीम मैंने आज तक नहीं देखी. इस टीम में एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिसमें सबसे ऊपर 16 साल की शेफाली वर्मा हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया ये वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब होती है तो ये टीम का पहला वर्ल्ड कप होगा.


ओपनर शेफाली वर्मा के अलावा टीम में स्पिनर पूनम यादव भी बेहतरीन फॉर्म में हैं. हरमनप्रीत कौर की टीम ग्रुप स्टेज 4 जीत पा चुकी है और 5 मार्च को टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबाल खेलने वाली है.

ब्रेट ली ने कहा कि, ''टीम आज तक कभी फाइनल में नहीं पहुंची है लेकिन इस बार ये टीम थोड़ी अलग नजर आ रही है. टीम में शेफाली वर्मा और पूनम यादव का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. यहां टीम का हर खिलाड़ी बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है.''

ब्रेट ली ने आगे कहा कि टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ सेमीफाइनल खेलेगी और फाइनल में पहुंचेगी. शेफाली ने यहां टीम के लिए 47, 46, 39 और 29 रनों की पारी खेली है. ऐसे में वो सेमीफाइनल में घातक साबित हो सकती हैं. शेफाली फिलहाल टॉप ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही हैं ऐसे में टीम इंडिया के पास फाइनल में पहुंचने के बेहतरीन मौका है.