आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने एक बड़ा फैसला किया है. मैक्सवेल टी-20 ब्लास्ट के आने वाले सीजन के लिए दोबारा इंग्लिश काउंटी लंकाशायर से जुड़ गए हैं. वह इस सीजन टीम के साथ आठ मैच खेलेंगे और फिर अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ जाएंगे. मैक्सवेल ने हाल ही में बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद नेशनल टीम में वापसी की है.

Continues below advertisement

टी-20 प्रारूप के बड़े खिलाड़ी मैक्सवेल लंकाशायर के पांच घरेलू मैचों में शिरकत करेंगे, जिसकी शुरुआत 29 मार्च से नार्थेट्स स्टीलबैक्स से हो रही है. मैक्सवेल 2019 में लंकाशायर से तीनों प्रारूप में खेले थे और इसी सीजन से टीम ने काउंटी चैम्पियनशिप की पहली डिविजन में वापसी की थी.

मैक्सवेल ने नए करार पर कहा, "पिछला सीजन मेरे लिए शानदार रहा. मैं एक बार फिर 2020 में ओल्ड ट्रेफर्ड मैं लौटने को बेताब हूं. नार्थ ग्रुप में आगे रहने के बाद भी हम अगले चरण तक नहीं जा सके थे यह दुर्भाग्यपूर्ण था. टीम में जो प्रतिभा थी उससे मैं बेहद प्रभावित हुआ था."

Continues below advertisement

लंकाशायर के क्रिकेट डायरेक्टर पॉल एलियट ने कहा, "मैक्सवेल पूरे विश्व में सबसे ज्यादा मांग रखने वाले खिलाड़ियों में से हैं. वह इस साल टूर्नामेंट में हमारे प्रदर्शन को बेहतर कर सकते हैं."

इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था ब्रेक

पिछले साल इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था. इसी वजह से मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह गंवानी भी पड़ी थी. टीम के बाहर होने के बाद मैक्सवेल डिप्रेशन में चले गए थे और कुछ महीनों के लिए उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला भी किया था. बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद मैक्सवेल की ट्वेंटी-ट्वेंटी टीम में वापसी हो चुकी है.

रणजी ट्रॉफी: बंगाल ने फाइनल में जगह बनाई, कर्नाटक को 174 रन से हराया

IPL 2020: नए सीजन के लिए धोनी-रैना को लेकर सामने आई ये बड़ी जानकारी