Womens Premier League 2024: आज वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्ज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जाएगा. इससे पहले रविवार को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को 25 रनों से हराया. इस तरह गुजरात जाएंट्स को सीजन की लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. गुजरात जाएंट्स को पहली जीत का इंतजार है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल बेहद रोमांचक हो गया है.


दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद रोचक हुआ प्वॉइंट्स टेबल


गुजरात जाएंट्स के खिलाफ जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बराबर प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर है. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के 4 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, इसके बाद तीसरे नंबर पर यूपी वारियर्ज की टीम काबिज है. यूपी वारियर्ज के 4 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. इस टीम को 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.


वीमेंस प्रीमियर लीग प्वॉइंट्स टेबल में आरसीबी कहां है?


वहीं, स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 4 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद गुजरात जाएंट्स पांचवें नंबर पर है. अब तक गुजरात जाएंट्स ने 4 मुकाबले खेले हैं, लेकिन सभी मैचों में हार मिली है. यानी, गुजरात जाएंट्स को पहली जीत का इंतजार है. बताते चलें कि पिछले साल वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला गया था. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने खिताब अपने नाम किया था. बहरहाल, इस सीजन मुंबई इंडियंस डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरी है.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli: 'हर प्लेयर को सचिन के पैर छूने होते हैं...; जब पहली बार मास्टर ब्लास्टर से मिले विराट कोहली


Kapil Dev: भारतीय प्लेयर को कार गिफ्ट करने आए दाऊद इब्राहिम, फिर कपिल देव ने 'डॉन' को यूं भगाया