Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है और दोनों टीमों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. इस मैच के शुरू होने से पहले ही कीवी टीम संकट में दिखाई दे रही है क्योंकि तेज गेंदबाज विल ओ राउरके को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. राउरके को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. ऐसे में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने हाल ही में कहा था कि वो नील वैग्नर की वापसी के विकल्प को खुला रख रहे हैं. नील वैग्नर वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जगह ना मिलने पर पिछले हफ्ते रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था.


पैट कमिंस ने कसा विपक्षी टीम पर तंज


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का कहना है कि अगर न्यूजीलैंड की टीम में नील वैग्नर वापस आते हैं तो उनकी टीम इस नई चुनौती के लिए तैयार रहेगी. कमिंस ने वैग्नर पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि वो क्रिकेट के इतिहास में रिटायर होने के बाद सबसे जल्दी वापसी करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. कप्तान कमिंस ने इस बीच नाथन ल्योन और कैमरन ग्रीन की जमकर तारीफ की है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.


नील वैग्नर की बात करें तो उन्होंने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 64 मैच खेलते हुए कुल 260 विकेट चटकाए हैं. उनकी लगातार एक ही टप्पे पर गेंदबाजी करने की काबिलियत उन्हें विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट में एक खास गेंदबाज बनती है. अगर उनकी वापसी हुई तो देखना दिलचस्प होगा कि वो न्यूजीलैंड को सीरीज में बराबरी करने में मदद कर पाते हैं या नहीं. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने हाल ही में बताया था कि राउरके को पूरी तरह स्वस्थ होने में करीब 3 से 4 सप्ताह का समय लग सकता है. राउरके एक युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं, इसलिए उम्मीद होगी कि वो जल्द से जल्द ठीक होकर वापसी करें. ऐसा करके ही वो अपने करियर को दोबारा पटरी पर ला सकते हैं.


यह भी पढ़ें: IPL: आईपीएल में जड़ा गया था 30 गेंद में शतक, छक्कों की हुई थी जमकर बारिश