WPL Auction: वूमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है. मुंबई में वीपीएल यानी महिला आईपीएल के पहले सीजन के लिए ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है। इस बार होने वाले वीपीएल में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें दिल्ली कैपिटल्स वूमेन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वूमेन, मुंबई इंडियंस वूमेन, यूपी वॉरियर्स, और गुजरात जायंट्स शामिल हैं.


बैंगलोर की टीम में गई स्मृति मंधाना


ये सभी टीम मुंबई में आयोजित ऑक्शन में अपने प्लेयर्स को पिक करने आए हैं. इस ऑक्शन में कुल 409 खिलाड़ियों ने भाग लिया हैं, 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. ऑक्शन में सबसे पहला नाम स्मृति मंधाना का नाम आया, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 करोड़ 40 लाख रुपये की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. आपको बता दें कि इस ऑक्शन के लिए सभी टीम के पास अधिकतम 12 करोड़ रुपये का पर्स उपलब्ध है. स्मृति मंधाना का नाम आते ही सबसे पहले मुंबई ने अपना हाथ ऊपर उठाया और फिर बैंगलोर ने भी उनके लिए बोली लगाई. कुछ ही सेकंड्स में स्मृति के लिए बोली 2.5 करोड़ के पार पहुंच गई.


स्मृति मंधाना का टी-20 रिकॉर्ड


26 वर्षीय स्मृति मंधाना भी सबसे बड़ी बोलियों वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हो सकती हैं. यह बाएं हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज हैं. इन्होंने 112 टी20 मैचों में अब तक 27.32 की औसत और 123.13 की स्ट्राइक रेट से 2,651 रन बनाए हैं. इन्हें फ्रेंचाइजी कप्तान के विकल्प में भी सोच सकते हैं. स्मृति के रूप में बैंगलोर को एक कप्तान का ऑप्शन भी मिल गया है। अब देखना होगा कि स्मृति अपने टीम के लिए इस साल कितने रन बनाती हैं.


यह भी पढ़ें: WPL Auction: आज महिला आईपीएल के पहले सीजन की नीलामी, 15 देशों की 409 खिलाड़ी ऑक्शन का होंगी हिस्सा; जानें A टू Z डिटेल