Indian Women Cricket Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) ने शनिवार को दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) को 5 विकेट से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम (Indian Team) 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. इस सीरीज का आखिरी मैच 27 जून को दंबुला (Dambula) में खेला जाएगा.


इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शानदार प्रदर्शन किया. हरमन ने गेंदबाजी करते हुए 1 खिलाड़ी को आउट किया, उसके बाद बल्लेबाजी में 31 रनों की अहम पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The match) चुना गया. सीरीज जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि मैच और सीरीज जीतकर खुश हूं. यह पिच बल्‍लेबाजी के लिए आसान नहीं थी, लेकिन हमने जिस तरह सामना किया, वो शानदार रहा.


'हमने योजना के मुताबिक बल्‍लेबाजी की'


हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने आगे कहा कि हमने योजना के मुताबिक बल्‍लेबाजी की. हमने खुद को हालात के मुताबिक बेहतर ढ़ाला. वहीं श्रीलंकाई कप्‍तान चमारी अटापट्टू (Chamari Atapattu) ने कहा कि हमने बल्‍लेबाजी अच्‍छी की, लेकिन आखिरी 6 ओवरों में और बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे. हमारी टीम ने तकरीबन 15 रन बनाए. श्रीलंकाई कप्‍तान ने कहा कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और स्‍मृति मंधाना ने शानदार बल्‍लेबाजी की.


ये भी पढ़ें-


WWE SmackDown: Roman Reigns के भाइयों की हार, Paul Heyman ने SummerSlam को कुछ यूं किया हाइप


WWE Champion John Cena के सामने होंगे भारतीय पहलवान रिंकू सिंह उर्फ वीर बहादुर!