T20 World Cup 2022:  भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में जीत के साथ शुरुआत की है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने 4 विकटों से जीत दर्ज की. वहीं अब टीम इंडिया अगला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 27 अक्टूबर, गुरुवार को सिडनी में खेलेगी. इस मैच के लिए टीम इंडिया सिडनी पहुंच गई है. इस मैच को लेकर अटकलें लगाईं जा रही हैं कि टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आराम दिया जा सकता है. हार्दिक के इस आराम को लेकर टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे से जवाब दिया है.


किसी को नहीं देंगे आराम


उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, “हम किसी को आराम नहीं देंगे. मुझे लगता है कि टूर्नामेंट में हमारे पास लय है और फॉर्म में रहने के लिए आपको हर किसी की ज़रूरत होगी. कुछ को बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला तो उनके लिए यह गेम टाइम होने ज़रूरी है. हम ये नहीं देख रहे हैं कि किसे आराम करना है. वह हमारे लिए अहम खिलाड़ी है. उसने हमारे लिए गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी की. इसके अलावा आखिरी मैच में ग्राउंड पर उसका रवैया, उसने एक महत्वपूर्व पारी खेली थी.”


हार्दिक को मिलना चाहिए श्रेय


उन्होंने आगे कहा, “हां, विराट ने हमारे लिए मैच खत्म किया. लेकिन ऐसी स्थिति में आप चहाते हैं कि कोई अनुभवी खिलाड़ी मैच को अंत तक ले जाए तो दबाव विपक्षी टीम पर चल जाएगा. मुझे लगता है कि विराट की पारी के लिए हार्दिक को श्रेय मिलना चाहिए. जब वह बल्लेबाज़ी के लिए गया तो परिस्तिथियां बहुत अलग थीं. 4 विकेट पहले ही गिर चुके थे. वह आसान फेज नहीं था. मुझे लगता है हार्दिक जिस अनुभव के साथ आते हैं, वह अनमोल है.”


उन्होंने अर्शदीप के बारे में बात करते हुए कहा, “अगर हम बीते कुछ सालों में अर्शदीप को देखें, जिस तरह से उसने परफॉर्म किया है वह देखते हुए मुझे लगता है कि उस लड़के के अंदर दबाव बनाने की योग्यता आई है. उसने आईपीएल में मेहनत की और वह अलग-अलग चरणों में मेहनत कर रहा है. वह भारतीय टीम के लिए पॉवरप्ले और डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी कराता है. जो धैर्य उसने दिखाया है, वह उसके विचार प्रक्रिया की स्पष्टता है. वह अच्छा लड़का है. उसके करियर में उतार चढ़ाव आए, लेकिन एशिया कप के बाद जिस तरह से उसने वापसी की है और दबाव झेलने की शानदार झमता दिखाई और जिस तरह से उसने पहले मैच में गेंदबाज़ी की मैं उससे बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. हमें उसे विश्वास और उसका भविष्य अच्छा है.”


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ धीमी शुरुआत पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या था कारण


AUS vs SL, T20 WC 2022: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 158 रनों का लक्ष्य, अंतिम दो ओवरों में पलटा मैच