T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के सुपर-12 राउंड की टीमें दो ग्रुप में विभाजित हैं. ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं. तो ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स मौजूद हैं. इस राउंड में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी पांच टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड मेंपहुंचेगी. यानी सुपर-12 राउंड के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री लेंगी और बाकी 8 टीमों को वापस घर लौटना पड़ेगा.

ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल: ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड नंबर-1 और इंग्लैंड नंबर-2 पर चल रही है. कीवी टीम ने सुपर-12 ओपनिंग मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी. वहीं  इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराया था. यहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया चौथे पायदान पर काबिज है.

टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
न्यूजीलैंड 1 1 0 2 4.450
इंग्लैंड 1 1 0 2 0.620
श्रीलंका 2 1 1 2 0.450
ऑस्ट्रेलिया 2 1 1 2 -1.555
अफगानिस्तान 1 0 1 0 -0.620
आयरलैंड 1 0 1 0 -2.467

ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल: ग्रुप-2 में बांग्लादेश पहले पायदान पर काबिज है. बांग्ला टीम ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स को शिकस्त दी थी. यहां भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है. भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया था.

टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
बांग्लादेश 1 1 0 2 0.450
इंडिया 1 1 0 2 0.050
दक्षिण अफ्रीका 0 0 1 -
जिम्बाब्वे 1 0 0 1 -
पाकिस्तान 1 0 1 0 -0.050
नीदरलैंड्स 1 0 1 0 -0.450

यह भी पढ़ें...

T20 WC 2022: नीदरलैंड्स से होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव

Watch: अर्शदीप और भूवी की दमदार स्विंग से लेकर विराट की यादगार पारी तक, 5 मिनट के वीडियो में देखें पूरा भारत-पाक मैच