WI Vs PAK: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडेन सील्स मुश्किल में फंसते दिखाई दे रहे हैं. जेडेन सील्स को किंग्स्टन में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन आईसीसी की आचार संहिता के स्तर एक के उल्लंघन के लिए रविवार को फटकार लगाई गई. जेडेन सील्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाज के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया था.


यह घटना पाकिस्तान की पहली पारी के 70वें ओवर की है. सील्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाज हसन अली के आउट होने के बाद उन्हें अपशब्द कहे. इससे बल्लेबाज की ओर से आक्रामक प्रतिक्रिया आ सकती थी. सील्स ने आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन किया. 


आईसीसी ने बयान जारी कर सील्स को फटकार लगाने की जानकारी दी है. आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक, ''सील्स के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है. यह 24 महीने की अवधि में उनका पहला उल्लंघन था.''


सील्स को चुकानी पड़ सकती है कीमत


एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने यह आरोप तय किये. सील्स ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी. यह आरोप मैदानी अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट, जोएल विल्सन, निगेल डुगुइड और टीवी अंपायर लेस्ली रीफर ने लगाए थे.


सील्स को हालांकि इस बात की कीमत चुकानी पड़ सकती है. लेवल एक के उल्लंघनों में न्यूनतम आधिकारिक फटकार या खिलाड़ी के मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और अधिकतम एक या दो डिमेरिट अंक के जुर्माने का प्रावधान है.


IND Vs ENG: चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे ने दिलाई भारत को राहत, लेकिन इंग्लैंड का पलड़ा है भारी