IND Vs ENG: इंतजार बढ़ता चला जा रहा है लेकिन विराट कोहली के बल्ले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 19 महीनों से कोई शतक नहीं आया है. चाहे वो कोई भी फॉरमेट हो. 2019 के नवंबर के बाद विराट ने शतक नहीं जड़ा है. नवंबर 2019 में कोलकाता के ईडेन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रनों की पारी खेलने के बाद विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 43 मैच और 49 पारियां खेली हैं. लेकिन इन पारियों में विराट का सर्वाधिक स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए नाबाद 94 रनों की पारी है. ये पारी उन्होने ईडेन गार्डन टेस्ट मैच के बाद ही एक टी-20 मुकाबले में खेला था.

Continues below advertisement

 इसी बीच खेले गए पारियों में विराट ने 41.04 के औसत से रन बनाए हैं और 17 अर्धशतक जड़े हैं. लेकिन क्रिकेट में ‘रन मशीन’ कहे जाने वाले बल्लेबाज़ से फैंस फिर से एक शतक की उम्मीद में है. बता दें कि कि पिछले 19 महीनों में विराट ने 10 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में सिर्फ 23.94 की औसत से 407 रन ही बनाए हैं. इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. 15 एक दिवसीय मुकाबलों में 43.26 की औसत से विराट ने 649 रन बनाएं और टी-20 में भारत के लिए पिछले 19 महीनों में 18 मैच खेलकर 64.45 की औसत से 709 रन बनाए हैं. टी-20 में प्रदर्शन तो काफी अच्छा रहा है, लेकिन विराट जैसे महान बल्लेबाज से उम्मीद टेस्ट क्रिकेट में ज़्यादा रहती है. इस टेस्ट में 2019 के नवंबर के बाद से भारतीय कप्तान कोहली फेल रहे हैं.

इस बीच इंग्लैंड से मैच में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने फॉर्म में लौटकर भारत को शुरूआती झटकों से संभाला लेकिन आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने तीन विकेट और चटकाकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने फॉर्म में चल रहे भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था जबकि विराट कोहली भी अपना विकेट गंवा बैठे थे. भारत ने तीन विकेट 56 रन पर गंवा दिये. दूसरे सत्र में 28 ओवर में रहाणे और पुजारा 49 रन ही बने लेकिन भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया.

Continues below advertisement

IND vs ENG 2nd Test: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए, अजिंक्य रहाणे ने जड़ा अर्धशतक