Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है, और शुरू से सेमीफाइनल तक सभी मैचों में जीत दर्ज की. हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गई, इसलिए वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाई. टीम इंडिया के इस शानदार सफर में सभी खिलाड़ियों और कप्तान के साथ-साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने काफी अहम भूमिका निभाई है. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने करीब 12 साल बाद वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच जीता और फाइनल तक का सफर तय किया.


राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म


इस वर्ल्ड कप के साथ-साथ राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल भी खत्म हो चुका है, और वर्ल्ड कप का फाइनल मैच ही राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल का आखिरी मैच था. ऐसे में अब राहुल द्रविड़ आगे टीम इंडिया की कोचिंग करेंगे या नहीं, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया का हेड कोच बने रहने के इच्छुक नहीं है.


राहुल द्रविड़ ने बतौर खिलाड़ी, कप्तान और कोच पिछले लगभग 20 सालों से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ यात्रा की है, लेकिन अब वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं, और भारतीय टीम का कोच बने रहने पर ऐसा संभव नहीं होता क्योंकि उन्हें बार-बार भारतीय टीम के साथ ही ट्रैवल करना पड़ता है. ऐसे में सूत्रों का कहना है कि राहुल द्रविड़ अब अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं, इसलिए टीम इंडिया में अपना कोचिंग कार्यकाल आगे बढ़ाने की उनकी बिल्कुल इच्छा नहीं है. 


कौन बनेगा टीम इंडिया का अगला हेड कोच?


ऐसे में सवाल उठता है कि अगर राहुल द्रविड़ नहीं तो फिर टीम इंडिया का हेड कोच कौन होगा. इस सवाल का फिलहाल कोई आधिकारिक जवाब तो नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीए हेड और राहुल द्रविड़ के पुराने मित्र वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने में अपनी रूचि दिखाई है. लक्ष्मण पिछले कुछ सालों से एनसीए हेड हैं, और राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में कुछ मौके पर टीम इंडिया की कोचिंग भी कर चुके हैं. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच हो सकते हैं, और अगले महीने साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण को ही टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त कर सकती है.


यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों के भविष्य पर मंडरा रहा है खतरा, विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया जगह बनाना मुश्किल