India vs Australia 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टन में खेला जाएगा. टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने इस सीरीज के लिए अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. अगर टी20 के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत का ऑस्ट्रेलिया पर पलड़ा भारी नजर आता है. सूर्या विशाखापट्टनम में नए गेम प्लान के साथ मैदान पर उतरेंगे.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 26 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 10 मैचों में हार का सामना किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 मैच सितंबर 2022 में खेला गया था. तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. आखिरी मुकाबला हैदराबाद में आयोजित हुआ था. इसे भारत ने 6 विकेट से जीत लिया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए इस मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 186 रन बनाए थे. भारत ने 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत को विश्व कप 2023 के फाइनल में हराया था. अब एक बार फिर से दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. भारत इस मुकाबले के लिए ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है. उन्हें ओपनिंग का मौका मिल सकता है.


भारत टीम : ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, रुतुराज गायकवाड़ , जितेश शर्मा


ऑस्ट्रेलिया टीम : ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन, एरोन हार्डी


यह भी पढ़ें : IND vs AUS 1st T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा मैच, पढ़ें मौसम का लेटेस्ट अपडेट