Women's IPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित किया गया था. इस ऑक्शन के दौरान कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के प्रति फ्रेंचाइजियों ने अपनी दिलचस्पी को दिखाया. इसी में एक नाम 24 साल की अमेरिकी खिलाड़ी तारा नॉरिस का भी शामिल है जिनको दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया.


अमेरिका की 24 साल की तारा नॉरिस एक गेंदबाज हैं और वह साउथ इंग्लिश साइड, साउदर्न वाइपर्स की तरफ से खेलती हैं. इसके अलावा नॉरिस इंग्लैंड की काउंटी टीम ससेक्स महिला टीम से भी खेलती हैं. महिला प्रीमियर लीग में खेलना तारा नॉरिस के करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा सकता है.


तारा नॉरिस का जन्म फिल्डेलफिया में हुआ था और वह घरेलू क्रिकेट में एक स्टार खिलाड़ी के तौर पर पहचानी जाती हैं. अमेरिका की तरफ से खेलते हुए तारा ने अभी तक 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए हैं. तारा नॉरिस ने दिसंबर 2022 में साउदर्न वाइपर्स के साथ अनुबंध किया था.


दिल्ली की टीम में जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा सहित कई बड़े नाम


दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अपनी टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को भी शामिल किया. इसमें भारतीय महिला टीम की शानदार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा का भी नाम शामिल है. इसके अलावा दिल्ली ने 5 बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुकी मेग लैनिंग को भी अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रही.


वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च से होगी 26 मार्च तक इसे आयोजित किया जाएगा. पहले संस्करण में कुल 22 मुकाबले खेले जायेंगे जिसमें एक से एक वर्ल्ड क्रिकेट की दिग्गज महिला खिलाड़ी मैदान पर खेलते हुए दिखेंगी. इसमें भारतीय टीम के 2 बड़े नाम स्मृति मंधाना जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तो वहीं हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते दिखेंगी.


 


यह भी पढ़े...


WPL 2023 Auction: महिला आईपीएल के पहले सीजन में आरसीबी ने किस-किस को किया अपनी टीम में शामिल, जानें पूरी जानकारी