Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 8वें सीजन की शुरुआत 13 फरवरी को मुल्तान में मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबले के साथ हुई. इस रोमांचक मुकाबले में लाहौर कलंदर्स की टीम ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत करते हुए मुकाबले को 1 रन से जीता. मुल्तान सुल्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने जरूर 75 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.


मुल्तान सुल्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लाहौर कलंदर्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे फखर जमान और मिर्जा बेग ने पहले 6 ओवरों में ही 50 रन जोड़ दिए. लाहौर की टीम को 61 के स्कोर पर पहला झटका मिर्जा बेग के रूप में लगा जो 32 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.


यहां से फखर जमान ने एक छोर को संभालते हुए तेज गति के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. वहीं दूसरे छोर से शाई होप 19 और कामरान गुलाम 3 रन बल्ले से कोई खास प्रदर्शन दिखाने में कामयाब नहीं हो सके. फखर जमान 42 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.


लाहौर कलंदर्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 के स्कोर पर पहुंचने में कामयाब रही जिसमें कुल 11 अतिरिक्त रन भी शामिल थे. मुल्तान सुल्तान की तरफ से ईशानउल्लाह और उस्मान मीर ने जहां 2-2 विकेट अपने नाम किए वहीं अकील हुसेन और शहनवाज दाहनी ने 1-1 विकेट हासिल किया.


रिजवान और मसूद ने दिलाई शानदार शुरुआत लेकिन अंतिम क्षणों में गंवाया मैच


176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तान की टीम को शानदार शुरुआत मिली. कप्तान मोहम्मद रिजवान और शान मसूद ने जहां पहले 6 ओवरों में ही स्कोर 53 रनों पर पहुंचा दिया वहीं इसके बाद दोनों के बीच में शतकीय साझेदारी भी देखने को मिली. शान मसूद 31 गेंदों में 35 रनो की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. वहीं कप्तान रिजवान के बल्ले से 50 गेंदों में 75 रनों की पारी देखने को मिली.


सभी को उम्मीद थी कि मुल्तान सुल्तान इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगी लेकिन अचानक से अंतिम ओवरों में तेजी के साथ विकेट गंवाने की वजह से टीम को करीबी हार का सामना करना पड़ा. मुल्तान सुल्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी लेकिन टीम इसे पाने में कामयाब नहीं हो सकी. लाहौर की तरफ से कप्तान शाहीन अफरीदी सहित हारिस रउफ, जमान खान और हुसैन तलात ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


 


यह भी पढ़े...


Video: PSL मैच के दौरान स्टेडियम के फ्लड लाइट्स में लगी आग, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल