Ayesha Naseem Profile: पाकिस्तान वीमेंस क्रिकेट टीम की आयशा नसीम ने क्रिकेट को छोड़ने का फैसला लिया है. हालांकि, आयशा नसीम की उम्र महज 18 साल है, लेकिन इसके बावजूद वह क्रिकेट मैदान पर नहीं दिखेंगी. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि आयशा नसीम ने इस्लाम की वजह से क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है. आयशा नसीम ने कहा कि वह अपनी लाइफ इस्लाम के मुताबिक जीना चाहती हैं, इस वजह से उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है.


पाकिस्तान के लिए 4 वनडे और 30 टी20 मैच खेल चुकी हैं आयशा नसीम


पाकिस्तान वीमेंस क्रिकेट टीम की सबसे बेहतरीन हिटर्स में आयशा नसीम का नाम गिना जाता है, लेकिन अब यह खिलाड़ी मैदान पर नजर नहीं आएंगी. पाकिस्तान वीमेंस क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाली आयशा नसीम का जन्म 7 अगस्त 2004 को एबटाबाद में हुआ. यह खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी के अलावा राइट आर्म मीडियम फास्ट गेंदबाजी करती हैं. पाकिस्तान वीमेंस क्रिकेट टीम के लिए आयाशा नसीम 4 वनडे मैचों के अलावा 30 टी20 मैच खेल चुकी हैं.






ऐसा रहा है आयाशा नसीम का करियर


आयाशा नसीम के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 4 वनडे मैचों में पाकिस्तान के लिए 33 रन बनाए. इस दौरान आयाशा नसीम की एवरेज 8.25 जबकि स्ट्राइक रेट 89.18 रही. वहीं, आयाशा नसीम का वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 16 रन है. आयाशा नसीम के टी20 करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 30 टी20 मैचों में 369 रन बनाए. इस फॉर्मेट में आयाशा नसीम की एवरेज 18.45 जबकि स्ट्राइक रेट 128.12 की रही. आयाशा नसीम का टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 45 रन है. आयाशा नसीम ने वनडे मैचों में 2 छक्के जड़े. जबकि टी20 मैचों में आयाशा नसीम ने 18 छक्के लगाए.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने छुआ बड़ा आंकड़ा, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने