Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. वहीं, यह मैच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मुकाबला है. बहरहाल, विराट कोहली के 500वें इंटरनेशनल मैच पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी बात रखी. राहुल द्रविड़ ने कहा कि मैंने विराट कोहली की मेहनत और पर्दे के पीछे खेल के प्रति मोहम्मत को करीब से देखा है. उन्होंने कहा कि यह कोई नहीं देखता कि आप ऑफ द फील्ड कितने पसीना बहा रहे हैं. लेकिन मैंने देखा है कि विराट कोहली ऑफ द फील्ड कितने मेहनती हैं.


भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के लिए क्या कहा?


भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि यह विराट कोहली की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि वह अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने कड़ी मेहनत से अपने आपको इस काबिल बनाया है कि वह आज 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल मैचों के अलावा आईपीएल के 237 मुकाबले खेल चुके हैं. विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए 111 टेस्ट मैचों के अलावा 274 वनडे और 115 टी20 मुकाबले खेले हैं.


ऐसा रहा है विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर


विराट कोहली ने 111 टेस्ट मैचों में 8555 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने 28 शतक के अलावा 29 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. जबकि टेस्ट मैचों में विराट कोहली 7 दोहरे शतक जड़ चुके हैं. वहीं, विराट कोहली के वनडे करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 274 मैचों में 12898 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली ने 46 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जबकि इस फॉर्मेट में पूर्व भारतीय कप्तान ने 65 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने 115 टी20 मैचों में 4008 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में 1 बार शतक का आंकड़ा छुआ है.


ये भी पढ़ें-


Ashes 2023: क्रिस वोक्स की शानदार गेंदबाजी, पहली पारी में 317 रनों पर सिमटी कंगारू टीम, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?