Who Is Carlos Alcaraz: विंबलडन 2023 का खिताब कार्लोस अल्काराज ने अपने नाम किया. अल्काराज ने फाइनल में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को शिकस्त दी. उन्होंने जोकोविच को पांचवें सेट में हराकर अपना पहला विंबलडन खिताब जीता. अल्काराज एक एक स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी हैं. ATP  (Association of Tennis Professionals) में अल्काराज मौजूदा वक़्त के नंबर वन खिलाड़ी हैं. अल्काराज ने इससे पहले 19 साल की उम्र में यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था. 


अल्काराज स्पेन के गांव एल पलमार के मूल निवासी हैं. उनका जन्म 5 मई, 2003 में हुआ था. अल्काराज ने टेनिस स्किल अपने पिता द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनिंग फैसिलिटी से हासिल की. उन्होंने कई स्पेनिश और यूरोपीय चैंपियनशिप जीती हैं. अल्काराज ने अपना पहला एटीपी मैच रामोस विनोलास के खिलाफ जीता था, जब वो करीब 16 साल के थे. दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी जुआन कार्लोस फरेरो उनके ट्रेनर हैं. फरेरो 15 साल की उम्र से ही उनके साथ काम कर रहे हैं. 


अल्काराज एटीपी में नंबर वन की रैंकिंग पाने वाले चौथे स्पेनिश खिलाड़ी हैं. इससे पहले नडाल, कार्लोस मोया और उनके मेंटर जुआन कार्लोस फरेरो ये रैंकिंग हासिल कर चुके हैं. ऐसा पहली बार नहीं था कि जब अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को एटीपी के गेम में हराया हो. इससे पहले मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में वे जोकोविच को शिकस्त दे चुके हैं. अल्काराज और जोकोविच के बीच कुल तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें अल्काराज 2-1 से आगे हैं. 


यह अल्काराज का दूसरा गैंड स्लैम टाइटल था. इससे पहले उन्होंने यूएस ओपन 2022 का खिताब जीता था. अल्काराज 2021 में यूएस ओपन में ओपन एरा में सबसे कम उम्र के पुरुषों के क्वार्टर फाइनलिस्ट बने थे. वे 2022 में राफेल नडाल और जोकोविच को हराने वाले पहले टीनएजर बने थे. अल्कारा एटीपी में नंबर वन की रैकिंग हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Wimbledon 2023 Winner: विंबलडन के नए बादशाह बने अल्काराज, जोकोविच को पांचवें सेट में दी मात