Harbhajan And Sreesanth Slapped Controversy: हरभजन सिंह और एस श्रीसंत फील्ड पर अपने एग्रेसिव नेचर के लिए जाने जाते थे. दोनों ही खिलाड़ियों को अक्सर अपने विरोधियों से उलझते हुए देखा जाता था. लेकिन क्या दोनों आपस में ही उलझ जाएं? तो ऐसा आईपीएल 2008 के दौरान हुआ था, जब हरभजन सिंह ने बीच मैदान पर ही श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. इस थप्पड़ के बाद भज्जी प्रतिबंध और जुर्मानों में बुरी तरह फंसे थे. यह घटना उस वक़्त खूब चर्चाओं में रही थी, तो आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला. 


हरभजन ने एक इंटरव्यू में इस घटना का ज्रिक किया था. साथ ही भज्जी ने ये भी कहा था कि ये उनकी ज़िंदगी सबसे बड़ी गलतियों में से एक थी. यह घटना आईपीएल 2008 में जब हुई थी, तब हरभजन मुंबई इंडियंस के लिए और श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेल रहे थे. उस वक़्त घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 


पूर्व भारतीय स्पिनर ने बताया कि श्रीसंत ने बहुत नौटंकी कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने ऐसा किया था. लेकिन श्रीसंत ने ऐसे रोना शुरू कर दिया था जैसे मैंने बहुत तेज़ मार दिया हो, लेकिन ऐसा नहीं था. मैंने हर बार यही बोला है कि ज़िंदगी में बहुत चीज़ें गलती की हैं. उन्होंने इस घटना पर अफसोस ज़ाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. भज्जी ने ये भी कहा था कि अगर उन्हें मौका मिलेगा, तो वह अपनी इस गलती को सुधारना ज़रूर चाहेंगे. 


प्रतिबंध और जुर्मानों ने भज्जी को किया था परेशान


श्रीसंत को थप्पड़ मारने के बाद हरभजन सिंह को कुल 11 मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके अलावा उन पर एक मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया था. इस तरह उन्हें थप्पड़ कांड के बाद प्रतिबंध और जुर्मानों ने परेशान किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: रिंकू सिंह पहुंचे धर्मशाला, अब भारत के लिए करेंगे टेस्ट डेब्यू? जानें क्या है हकीकत