Vidarbha vs Madhya Pradesh: विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल में जगह बना ली है. उसने बुधवार को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 62 रनों से हरा दिया. यश राठौर को इस मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने विदर्भ के लिए शानदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ा था. अब विदर्भ का फाइनल में मुंबई से सामना होगा. फाइनल मैच 10 मार्च से खेला जाएगा.


अक्षय वाडकर की कप्तानी वाली विदर्भ टीम की शुरुआत खराब रही थी. लेकिन बाद में अच्छा परफॉर्म करके खेल का रुख बदल दिया. विदर्भ ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 170 रन बनाए थे. इस दौरान ओपनर अथर्व ने 39 रनों का योगदान दिया था. करुण नायर ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 105 गेंदों में 63 रन बनाए. कप्तान अक्षय महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. वही टीम के तीन खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए. 


बेकार गया मध्य प्रदेश के हिमांशु का शतक -


इस दौरान मध्य प्रदेश के लिए आवेश खान ने घातक बॉलिंग की. उन्होंने 15 ओवरों में 49 रन देकर 4 विकेट लिए. कुलवंत और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिए. मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 252 रन बनाए. उसके लिए हिमांशु मंत्री ने शतक लगाया. उन्होंने 265 गेंदों में 126 रन बनाए. हालांकि उनका शतक टीम के काम न आ सका. इस दौरान विदर्भ के लिए उमेश यादव ने 3 विकेट लिए. यश ठाकुर को भी 3 विकेट मिले.


मध्य प्रदेश पर भारी पड़ा यश का शतक -


विदर्भ ने पहली पारी खराब होने के बाद दूसरी पारी में वापसी कर ली. टीम ने ऑल आउट होने तक 402 रन बनाए. इस दौरान यश राठौर ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 200 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन बनाए. यश की इस पारी में 18 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. अक्षय ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 139 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए. इस दौरान 8 चौके लगाए. अमन ने 59 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 258 रन ही बना सकी. इस तरह उसे 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा.






विदर्भ का फाइनल में मुंबई से होगा मुकाबला -


रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का फाइनल मैच विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन 10 मार्च से होगा. विदर्भ से पहले मुंबई ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज की थी. उसने दूसरे सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु को बुरी तरह हराया था. तमिलनाडु को पारी और 70 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा था.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: 2009 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था आईपीएल, जानें क्यों भारत में नहीं हुआ आयोजन