Rinku Singh In Dharamsala: रिंकू सिंह के रूप में भारत को ऐसा बल्लेबाज़ मिला है, जिसे भविष्य का फिनिशर कहा जा रहा है. रिंकू ने अब तक भारतीय टीम में मिले मौकों को बखूबी भुनाया है. रिंकू भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन क्या अब वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू भी करेंगे? दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 07 मार्च से खेला जाएगा, जिससे पहले रिंकू सिंह को धर्मशाला में देखा गया. 


भारत-इंग्लैंड टेस्ट से पहले रिंकू धर्मशाला पहुंचे, जिसके बाद इस बात की चर्चाएं तेज़ हो गईं कि वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे. लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं. रिंकू सिंह न तो टेस्ट डेब्यू करेंगे और न ही वह धर्मशाला टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, बल्कि वह किसी और काम के लिए धर्मशाला पहुंचे थे. धर्मशाला में रिंकू सिंह ने इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम से मुलाकात की. 






वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रिंकू के धर्मशाला पहुंचने को लेकर खुलासा करते हुए बताया, "धर्मशाला से रिंकू सिंह की फोटो सामने आई. सभी कयास लगा रहे हैं कि क्या रिंकू सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में जगह मिली है. हालांकि, मैं साफ कर दूं कि रिंकू भारतीय स्क्वॉड में नहीं हैं और वहां उनका कोई डेब्यू नहीं होगा."


आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, "रिकूं सिंह धर्मशाला में एक शूट के लिए थे. यह टी20 वर्ल्ड कप के लिए हो सकता है. धर्मशाला में कई भारतीय क्रिकेटर्स हैं और इसलिए रिंकू सिंह को भी बुलाया गया है."


भारत के लिए खेल रहे व्हाइट बॉल क्रिकेट 


अगस्त, 2023 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह ने अब तक भारत के लिए 2 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. 2 वनडे में उन्होंने 55 रन बना लिए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 11 पारियों में रिंकू 89.00 की औसत और 176.23 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 356 रन स्कोर कर चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: 'सर' जडेजा ने पांचवें टेस्ट से पहले कोच को किया नजरंदाज, नेट्स में बहाया खूब पसीना