Rohit Sharma And Ajinkya Rahane: कुछ वक्त पहले भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक शो में पहुंचे थे, जहां दोनों ने कई दिलचस्प किस्सों का खुलासा किया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बताया था कि एक बार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कैसे उन्हें गंभीर संकट में डाल दिया था.


रोहित और रहाणे कुछ समय पहले व्हाट द डक (What the Duck show) के एक एपिसोड में नजर आए थे. शो में, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान हुए सफारी के अनुभवों को याद किया था. रहाणे ने बताया कि उन्होंने दो चीतों को शिकार करते देखा. 


अनुभव के बारे में बात करते हुए, अजिंक्य ने बताया, “मुझे सफारी के दौरान कई चीजें याद हैं और हमने खूब मस्ती की. लेकिन एक घटना घटी. हमने वहां चीतों को देखा. हम वास्तव में जंगल में थे और हमें नहीं पता था कि हमारे आसपास क्या है. जब मैं, राधिका (रहाणे की पत्नी), रितिका (रोहित की पत्नी), रोहित और जडेजा जंगल में पहुंचे, तो वहां दो चीते थे, जिन्होंने अभी-अभी शिकार पकड़ा था. और जब हम सब वहां पहुंचे, तो उन्होंने मुड़कर हमारी ओर देखा.”


इस बात को आगे बढ़ाते हुए रोहित ने खुलासा किया कि जडेजा की वजह से चीते उन्हें देखने लगे. जडेजा ने अजीब शोर करना शुरू कर दिया जिससे चीतों का ध्यान खींचा. रहाणे ने हस्तक्षेप किया और बताया कि उनकी पत्नियों ने पूरी सफारी में उनकी तुलना में कुछ वास्तविक बहादुरी दिखाई. जडेजा की हरकतों ने उन्हें डरा दिया. लेकिन उनकी पत्नियों ने उन्हें शांत रखा. रोहित ने आगे कहा कि उन्हें जडेजा को मुक्का मारने का मन कर रहा था लेकिन किसी तरह काबू किया.


रोहित शर्मा ने कहा, “यह जडेजा की वजह से था, वह कुछ अजीब शोर कर रहा था और उन्हें बुला रहा था. और हमने कहा, 'तुम क्या कर रहे हो! हम जंगल में हैं.' और अगर उन्हें पता चल गया कि हम वहां हैं, तो वे हमें अपना शिकार बना लेंगे. लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव था क्योंकि आपको जंगल में इस तरह घूमने का मौका नहीं मिलता है, खासकर दो चीतों को देखकर जिन्होंने अभी-अभी अपना शिकार किया हो. इसलिए हम उन्हें पीछे से देख रहे थे और जडेजा ने शोर मचाना शुरू कर दिया.


उन्होंने आगे कहा, "जैसे ही जडेजा ने शोर करना शुरू किया, वे चीते हमारी तरफ देखने के लिए मुड़ गए. उस वक्त मेरे दिमाग में क्या चल रहा था, यह सिर्फ मैं ही जानता हूं. मैंने गुस्से से जडेजा की तरफ देखा और मुझे उन्हें घूंसा मारने का मन हुआ लेकिन फिर मैंने सोचा कि अब शांत रहना जरूरी है.”


ये भी पढ़ें:


T20 World Cup: विश्व कप टीम में जगह ना मिलने से टूटा इमरान ताहिर का दिल, कहा- मैं थोड़े बहुत सम्मान का हकदार हूं


IND vs ENG: क्या कोहली-शास्त्री की गलती के कारण रद्द हुआ पांचवां टेस्ट? बुक रिलीज़ के समारोह को लेकर उठे सवाल