Shubman Gill Comment on Yuvraj Singh Throwback Photo: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की थी. इसके लिए उन्होंने कैप्शन भी काफी अच्छा लिखा था. युवराज की उसी फोटो पर युवा भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने मज़ेदार किया कमेंट किया है. 


बता दें कि युवराज और गिल दोनों ही पंजाब से ताल्लुक रखते हैं. युवी अक्सर सोशल मीडिया पर गिल के साथ हंसी-मज़ाक करते रहते हैं. गिल के जन्मदिन पर युवी ने अपने खास अंदाज़ में उन्हें बधाई दी थी. युवी ने गिल जैसे दिखने वाले एक लड़के के साथ फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया था. 


युवी ने अपने बचपन की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जब मैं छोटा बच्चा था, बड़ी शरारत करता था." युवी ने पोस्ट के साथ दो इमोजी पोस्ट की हैं जिसमें एक तो क्रेजी स्टाइल की है और दूसरी बेबीफेस वाली है. 




युवी की इस फोटो को और उनके कैप्शन को उनके फैंस ने काफी पसंद किया. इस फोटो को एक दिन में लगभग चार लाख लोगों ने लाइक किया. साथ ही उनके फैंस लगातार इस फोटो में कमेंट पर भी कर रहे हैं. लेकिन इस सब के बीच आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले शुभमन गिल का कमेंट सुर्खियों में बन गया. गिल ने कमेंट किया, "पाजी आप आज भी बहुत शरारती हो."



 


बता दें कि युवी ने भारत को 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया था. 2007 टी20 विश्व कप में ही युवराज ने छह गेंदो पर छह छक्के लगाकार टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया था. वहीं 2011 विश्व कप में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे.