WI Predicted Playing XI For T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन लगातार रन बना रहे हैं. अब तक सुनील नरेन 7 मैचों में 40.86 की एवरेज और 176.54 की स्ट्राइक रेट से 286 रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में विकेट चटकाए हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बाद कयास लग रहे थे कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में सुनील नरेन की वापसी हो सकती है. वेस्टइंडीज की जर्सी में सुनील नरेन फिर नजर आ सकते हैं, लेकिन इस ऑलराउंडर ने तमाम अटकलों को खारिज कर दिया.


सुनील नरेन के बिना वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी?


पिछले दिनों सोशल मीडिया के जरिए सुनील नरेन ने साफ किया कि वह टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का कोई इरादा नहीं है. बहरहाल, अगर सुनील नरेन टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का हिस्सा नहीं होंगे तो कैरेबियन टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? अगर ऐसा हुआ तो ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स ओपनर की भूमिका में दिख सकते हैं. इसके अलावा जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल और शिमरन हेटमायर जैसे बल्लेबाज हो सकते हैं.


इन खिलाड़ियों को मिलेगी वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में जगह!


इसके अलावा वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर के तौर पर आंद्रे रसेल, अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है. साथ ही गुडाकेश मोटी और अल्जारी जोसेफ प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. बताते चलें कि वेस्टइंडीज और अमेरिकी सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन-


ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमायर, आंद्रे रसेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी और अल्जारी जोसेफ.


ये भी पढ़ें-


Rishabh Pant ने गुजरात के खिलाफ किया बड़ा कारनामा, आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा


टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन 5 विकेटकीपर में टक्कर, जानें IPL 2024 में कैसा है किसका प्रदर्शन