Pooran became the captain of West Indies ODI and T20 team: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indies Cricket Board) ने वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने निकोलस पूरन को वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान नियुक्त किया है. गौरतलब है कि पोलार्ड ने हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इस दौरान वो टीम के कप्तान भी थे. ऐसे में उनके जाने के बाद टीम का कोई भी कप्तान नहीं था. शाई होप को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है. 


पहले भी कर चुके हैं कप्तानी 


निकोलस पूरन इससे पहले भी कई बार वेस्टइंडीज की कप्तानी कर चुके हैं. पोलार्ड के समय से ही वो टीम के उपकप्तान थे. इस दौरान जब भी पोलार्ड टीम का हिस्सा नहीं होते थे तो पूरन ही टीम की कप्तानी करते थे. इसके अलावा वो CPL में भी कप्तानी कर चुके हैं. पूरन ने 37 वनडे और 57 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 1121 और 1193 रन बनाए हैं. 


कप्तान बनने पर जताई ख़ुशी 


वहीं, टीम का कप्तान बनने पर पूरन ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि मैं वेस्टइंडीज टीम का कप्तान बनने के बाद काफी ज्यादा सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं कई महान खिलाड़ियों के नक़्शेकदम पर चल रहा हूं, जिन्होंने अपने पीछे एक अद्भुत विरासत बनाई है. बता दें कि पूरन इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं, जहां पर वो हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं. इस सीजन में उन्होंने दो फिफ्टी भी बनाई है. 


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: इन तीन युवा गेंदबाजों को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं वीरेन्द्र सहवाग, चयनकर्ताओं को दी ये सलाह


IPL टीमों के कप्तानों में फाफ डु प्लेसिस की सैलरी सबसे कम, जानिए किसे मिलता है कितना पैसा